28 June, 2025
06 June, 2025
गोण्डा पुलिस ने निभाया अभिभावक का फर्ज, पीड़िता की कराई धूमधाम से शादी
गोण्डा, 5 जून 2025 – जनपद गोण्डा की पुलिस ने मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए एक पीड़ित परिवार की बेटी की शादी पूरे धूमधाम से कराई। थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के ग्राम धन्नीपुरवा निवासी इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और उनके बेटे की हाल ही में हत्या हो जाने के कारण बेटी की शादी टल गई थी। ऐसे कठिन समय में गोण्डा पुलिस ने न केवल न्याय दिलाया, बल्कि परिवार की चिंता को भी अपना समझते हुए बेटी की शादी अभिभावक बनकर कराई।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2025 की रात घर में शादी की तैयारियों के बीच कुछ बदमाशों ने चोरी के प्रयास में विरोध करने पर शिवदीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल ने कई टीमों का गठन कर मामले का पर्दाफाश किया। इस दौरान पासी गैंग के 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दो कुख्यात अपराधी – एक लाख के इनामी सोनू पासी और ज्ञानचंद्र पासी – को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया गया।
घटना के बाद भयभीत परिवार की बेटी की शादी रुक गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी श्री विनीत जायसवाल ने स्वयं आगे आकर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और विवाह की तैयारियाँ फिर से शुरू करवाईं। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल के साथ वधू के घर पहुंचकर ₹1.51 लाख की नगद सहायता, जेवर और गृहस्थी का सामान भेंट किया और आशीर्वाद दिया।
शादी समारोह में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने घरातियों की भूमिका निभाई। बारातियों के स्वागत से लेकर पंडाल सजवाने, भोजन व्यवस्था, और सुरक्षा इंतजामों तक हर पहलू में पुलिस ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, “हमारा कर्तव्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए मानवीय मूल्यों की रक्षा का प्रयास किया है।
यह पहल गोण्डा पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना को उजागर करती है, जिसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था के साथ-साथ एक सच्चे अभिभावक की भूमिका भी बखूबी निभाई है।
Edited by Hari Bhan Yadav
23 May, 2025
रामकुमार वालिया बने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय संस्था GAKKKF के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष बने
21 April, 2025
यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर पद की परीक्षा में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ ने आरोपी विपिन यादव को लखनऊ के चिनहट क्षेत्र स्थित मल्हौर रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाख रुपये नकद, फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को आयोजित की गई थी। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी परीक्षा के नाम पर उम्मीदवारों से धोखाधड़ी कर रहा था।
एसटीएफ अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
Edited by Hari Bhan Yadav
19 April, 2025
लापता 3 वर्षीय मासूम को ठाकुरगंज पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया
लखनऊ : ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर खेलते समय लापता हुए तीन वर्षीय मासूम को पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
बच्चे के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया। रोती-बिलखती मां ने तत्काल ठाकुरगंज थाने पहुंचकर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी।
सूचना मिलते ही SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बालागंज चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार समेत पूरी टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया।
लगातार चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसके माता-पिता को सौंपा गया।
अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे, लेकिन चेहरे पर राहत की मुस्कान साफ झलक रही थी।
परिजनों ने ठाकुरगंज पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।
Edited by Hari bhan Yadav
17 April, 2025
लखनऊ में बड़ी ट्रेन दुर्घटना की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा
लखनऊ: दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया। शरारती तत्वों ने ट्रैक पर लगभग ढाई फीट लंबा और छह इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
यह वही ट्रैक था, जिससे गरीब रथ एक्सप्रेस को सुबह 2:43 बजे गुजरना था। हालांकि, सौभाग्य से दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के चालक की नजर इस लकड़ी के टुकड़े पर पड़ी और उसने तुरंत रहीमाबाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और गरीब रथ एक्सप्रेस को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक लिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। RPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
समय पर मिली जानकारी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
10 April, 2025
गौशाला में पानी और छांव की कमी, SDM ने लगाई फटकार
Lucknow :
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित सिसेंडी गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त पानी और छांव की व्यवस्था नहीं पाई गई। इस लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब उप जिलाधिकारी (SDM) अंकित शुक्ला ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
गर्मी के मौसम में पशुओं को राहत देने के लिए जरूरी इंतजामों की कमी पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत प्रभाव से सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम अंकित शुक्ला ने सख्त लहजे में कहा कि "गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
Edited by Hari Bhan Yadav