लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर पद की परीक्षा में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ ने आरोपी विपिन यादव को लखनऊ के चिनहट क्षेत्र स्थित मल्हौर रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाख रुपये नकद, फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को आयोजित की गई थी। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी परीक्षा के नाम पर उम्मीदवारों से धोखाधड़ी कर रहा था।
एसटीएफ अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
Edited by Hari Bhan Yadav