Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

08 July, 2021

उन्नाव में तैनात पुलिस अधिकारी महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए, पढ़िए पूरी ख़बर ...

 

प्रतीकात्मक तस्वीर 


कानपुर

महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए उन्नाव में तैनात सीओ । कल एसपी उन्नाव से घर जाने के लिए ली थी छुट्टी । पर्सनल और सीयूजी मोबाइल बंद कर माल रोड के होटल में मना रहे थे रंगरेलिया । दोनो मोबाइल बंद होने पर पत्नी ने किया था एसपी उन्नाव को फ़ोन ।

 एसपी ने सर्विलांस टीम और सीओ सिटी को लगाया था तलाश में ।  पत्नी ने दोनो  मोबाइल बंद होने पर जताई थी हत्या की आशंका । सीओ सिटी और सर्विलांस टीम ने होटल के कमरा नंबर 201 से सीओ और महिला सिपाही को को आपत्तिजनक हालत में किया बरामद । फीलखाना थानां क्षेत्र में है होटल ।

 (वायरल न्यूज़)