गोण्डा, 5 जून 2025 – जनपद गोण्डा की पुलिस ने मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए एक पीड़ित परिवार की बेटी की शादी पूरे धूमधाम से कराई। थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के ग्राम धन्नीपुरवा निवासी इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी और उनके बेटे की हाल ही में हत्या हो जाने के कारण बेटी की शादी टल गई थी। ऐसे कठिन समय में गोण्डा पुलिस ने न केवल न्याय दिलाया, बल्कि परिवार की चिंता को भी अपना समझते हुए बेटी की शादी अभिभावक बनकर कराई।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2025 की रात घर में शादी की तैयारियों के बीच कुछ बदमाशों ने चोरी के प्रयास में विरोध करने पर शिवदीन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल ने कई टीमों का गठन कर मामले का पर्दाफाश किया। इस दौरान पासी गैंग के 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दो कुख्यात अपराधी – एक लाख के इनामी सोनू पासी और ज्ञानचंद्र पासी – को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में मार गिराया गया।
घटना के बाद भयभीत परिवार की बेटी की शादी रुक गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी श्री विनीत जायसवाल ने स्वयं आगे आकर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और विवाह की तैयारियाँ फिर से शुरू करवाईं। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी डॉ. तन्वी जायसवाल के साथ वधू के घर पहुंचकर ₹1.51 लाख की नगद सहायता, जेवर और गृहस्थी का सामान भेंट किया और आशीर्वाद दिया।
शादी समारोह में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने घरातियों की भूमिका निभाई। बारातियों के स्वागत से लेकर पंडाल सजवाने, भोजन व्यवस्था, और सुरक्षा इंतजामों तक हर पहलू में पुलिस ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा, “हमारा कर्तव्य केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए मानवीय मूल्यों की रक्षा का प्रयास किया है।
यह पहल गोण्डा पुलिस की संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना को उजागर करती है, जिसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था के साथ-साथ एक सच्चे अभिभावक की भूमिका भी बखूबी निभाई है।
Edited by Hari Bhan Yadav