नई दिल्ली :
उत्तराखण्ड के पूर्व रा.मंत्री तथा समाज सेवी श्री रामकुमार वालिया बने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय संस्था GAKKKF के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष बने । रामकुमार वालिया विदित रहे कि अकेले भारत में ही लगभग 16 करोड़ है अहलूवालिया कलाल कलवार कलार समाज के लोग पूरे भारत में अधिकतर शराब तथा होटल का व्यवसाय करते हैं इस समाज के लोग एक अनुमान के अनुसार भारत सरकार को प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ का राजस्व मिलता है शराब तथा होटल के व्यवसाय से, ट्रस्ट का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर श्री वालिया ने समाज के सभी लोगों का किया आभार व्यक्त उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में समाज के लोगों को किया जाएगा एक जुट शीघ्र ही दिल्ली में किया जाएगा संगठन का सम्मेलन माननीय प्रधान मंत्री जी को भी बुलाने का किया जाएगा प्रयास ।
उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम कुमार वालिया जी को आज अहलूवालिया कलाल कलवार कलर समाज के अंतरराष्ट्रीय संगठन गा के कैफ का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया इस संगठन को भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट की मान्यता भी प्रदान कर दी है आज दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में बड़ी संख्या में इस समाज के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए तथा उन्होंने भी सर्वसम्मति से श्री वाले को अपना अध्यक्ष चुनते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की मजबूती हेतु एकजुट रहने का आवाहन किया इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री वालिया ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है मेरे समाज ने मेरे ऊपर इतना बड़ा विश्वास व्यक्त किया है आज पूरे भारत के अंदर 16 करोड़ के करीब हमारे समाज के लोग हैं मेरा प्रयास होगा कि उनके साथ-साथ जो पूरे विश्व में हमारे समाज के लोग रह रहे हैं उनको भी एकजुट किया जाए तथा शीघ्र ही एक दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय एक सम्मेलन आयोजित किया जाए जिससे समाज के संगठन को और अधिक मजबूती मिले इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीवलिया के अलावा 97 ट्रस्टी भी चुने गए जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से श्री गुलाब राम जयसवाल दयाराम राय श्री सुखचैन वालिया श्री विनीत करनवाल श्री रामकृष्ण कार्निवल सहारनपुर के पूर्व मेयर श्री संजीव वालिया मुख्य रहे इसके अलावा उत्तराखंड से करनाल सुरेश अहलूवालिया श्री राजकुमार जायसवाल श्री अर्चना वालिया आदि रहे ,हरियाणा से श्री गोविंद अहलूवालिया रमेश अहलूवालिया विजय अहलूवालिया मोहित अहलूवालिया को राष्ट्रीय ट्रस्टी बनाया गया वहीं पंजाब से सरदार देवेंद्र सिंह अहलूवालिया जगमोहन सिंह अहलूवालिया, मोहन सिंह अहलूवालिया को भी ट्रस्टी बनाया गया इसी के साथ-साथ असम से श्री एक अहलूवालिया हिमाचल से श्रीमती पूजा वालिया अजय अहलूवालिया को राजस्थान से अश्वनी अहलूवालिया मानक चंद मेवाड़ा को टेस्टी बनाया गया वहीं मध्य प्रदेश से श्रीमती ज्योति राय,श्री दलीप जायसवाल ,जी को बिहार से प्रोफेसर अवधेश कुमार शाह ,श्री अशोक चौधरी चौधरी किशोर भगत को कर्नाटक से श्री जे.पी.सुधारकर श्री बिजेंद्र जी को गुजरात से श्री नरेश जायसवाल मोहित कुमार को ,दिल्ली से पूर्व डिप्टी मेयर श्री विजय भगत ,श्री शंकर लाल कलाल श्री मति अमृता जायसवाल ,श्री शैलेंद्र जायसवाल आदि को संगठन /ट्रस्ट को राष्ट्रीय ट्रस्टी बनाया गया इसी प्रकार नेपाल से श्री प्रभु जायसवाल जी को ,अमेरिका से श्री पी. जे.सिकंद को लंदन से श्री मति रीना चौकसे ,कनाडा से श्री मदन अहलूवालिया जी को भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्टी बनाया गया संगठन के अध्यक्ष श्री वालिया ने सभी का आभार व्यस्त किया तथा बताया कि संगठन का विस्तार बाद में किया जाएगा ।