Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

19 April, 2025

लापता 3 वर्षीय मासूम को ठाकुरगंज पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया


लखनऊ :  ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर खेलते समय लापता हुए तीन वर्षीय मासूम को पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

बच्चे के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया। रोती-बिलखती मां ने तत्काल ठाकुरगंज थाने पहुंचकर पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी।

सूचना मिलते ही SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बालागंज चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार समेत पूरी टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

लगातार चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस को सफलता मिली और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसके माता-पिता को सौंपा गया।

अपने बच्चे को सकुशल पाकर माता-पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे, लेकिन चेहरे पर राहत की मुस्कान साफ झलक रही थी।

परिजनों ने ठाकुरगंज पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Edited by Hari bhan Yadav