लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब महिला पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहीं । सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ महिला पत्रकार के साथ खुलेआम दबंगों ने की अभद्रता ।
यह शर्मनाक घटना मेदांता अस्पताल के पास घटी, जहाँ कार सवार दबंगों ने पत्रकार से न केवल बदसलूकी की बल्कि जानबूझकर डराने-धमकाने की कोशिश भी की । पीड़िता ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।
पत्रकार ने तत्काल पुलिस को तहरीर सौंप दी है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ है, सुशांत गोल्फ सिटी थाना, उसके प्रभारी उपेंद्र सिंह की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं । जानकार बताते हैं कि उपेंद्र सिंह पूर्व में जानकीपुरम में भी विवादों में घिरे रहे हैं, और अब भी वे "अपने रसूख" के आगे किसी की नहीं सुनते ।
लोगों में ग़ुस्सा है, सवाल उठ रहे हैं —:
👉 जब राजधानी की सड़कों पर पत्रकार महिलाएं सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या हाल होगा ?
👉 क्या लखनऊ अब दबंगों के रहमोकरम पर चल रहा है ?
👉 क्या पुलिस वाकई मूकदर्शक बनी हुई है ?
👁 वीडियो वायरल होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं !
अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस कब जागेगी और क्या पत्रकार सोनी कपूर को न्याय मिलेगा ?