लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को बैंकों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी लखनऊ स्थित न्यू हैदराबाद स्थित उनके आवास से की गई।
ईडी ने सोमवार सुबह गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा समेत कुल 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर विनय शंकर तिवारी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, आगे भी इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
Edited by HariBhan Yadav