Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

07 April, 2025

ठाकुरगंज पुलिस ने किया अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ: ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंजू टंडन ढाल पर संचालित एक अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 10 युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई एसीपी चौक राज कुमार सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में की गई। टीम में शामिल एसआई मारूफ आलम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने हुक्का बार पर छापा मारकर 8 हुक्के, 32 पाइप और भारी मात्रा में हुक्का फ्लेवर बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद शहनवाज, सत्यम यादव, मोहम्मद अफजल, विशाल कनौजिया, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद अनस, मोहम्मद इकराम और रूपेश कनौजिया के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि इस हुक्का बार पर पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन हर बार आरोपी फरार हो जाते थे। इस बार इंस्पेक्टर श्रीकांत राय की टीम ने शातिराना अंदाज में संचालित इस अवैध हुक्का बार को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।