चित्रकूट : चित्रकूट जिले के मानिकपुर रेलवे स्टेशन से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवानों ने कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार विजय सोनकर के साथ मारपीट की ।
जातिसूचक शब्दों से अपमान करने के साथ ही पत्रकार का मोबाइल छीनकर उसमें मौजूद सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए।
गरीबों की आवाज उठाना पड़ा भारी
पत्रकार विजय सोनकर स्थानीय दुकानदारों के उत्पीड़न से जुड़ी खबर को कवर कर रहे थे। इसी दौरान आरपीएफ जवानों ने पहले दुकानदारों के साथ अभद्रता की और फिर पत्रकार पर हमला कर दिया।
न्याय की गुहार
हमले के बाद विजय सोनकर ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की।
मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस कर्मियों की यह कथित गुंडागर्दी कई सवाल खड़े कर रही है।
Edited by Hari Bhan Yadav