प्रदेश में शराब कारोबार में पारदर्शिता और कर चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम —
✅ CCTV और कमांड कंट्रोल इंटीग्रेशन – पूरे सिस्टम की सख्त निगरानी
✅ डिजिटल लॉकिंग सिस्टम – मदिरा व स्प्रिट टैंकरों की सुरक्षा बढ़ाई गई
✅ GPS युक्त वाहन – अब शराब का परिवहन पूरी तरह ट्रैक होगा
✅ डिजिटल अल्कोहल मीटर – डिस्टलरी में सटीक माप के लिए नई व्यवस्था
✅ हाई-सिक्योरिटी QR कोड और बारकोड – हर बोतल और पेटी पर होगा सुरक्षा चिह्न
✅ जियो-फेंसिंग – लाइसेंस प्राप्त परिसरों की कड़ी निगरानी
✅ अवैध शराब पर सख्ती – प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
शराब कारोबार में पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह तत्पर ।
Edited by Hari Bhan Yadav