Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

02 April, 2025

वक्फ संशोधन बिल को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट, डीसीपी ने किया फ्लैग मार्च


लखनऊ : लोकसभा में पेश वक्फ संशोधन बिल के मद्देनजर लखनऊ कमिश्नरेट की दक्षिणी जोन पुलिस सतर्क हो गई है। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए फ्लैग मार्च किया।

डीसीपी ने मोहनलालगंज कस्बे में पैदल गश्त की, जबकि सिसेंडी, मऊ समेत अन्य गांवों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने और अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है, और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस दौरान मोहनलालगंज, निगोहां और नगराम थाना प्रभारी भी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे।


Edited by Haribhan Yadav