Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

02 April, 2025

नकली ज्वेलरी देने के मामले में डी दिवास ज्वेलरी शोरूम पर एफआईआर दर्ज


लखनऊ के मशहूर ज्वेलरी शोरूम डी दिवास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शोरूम ने चांदी के गहनों पर सोने की परत चढ़ाकर ग्राहक को ठगा और बिलिंग में भी गड़बड़ी की।

आरोपियों में शोरूम मालिक आवेग मेहरोत्रा और मैनेजर राजेश टंडन शामिल हैं। यह मामला वेव मॉल, गोमती नगर स्थित डी दिवास शोरूम से जुड़ा है। शिकायतकर्ता, जो शाहनजफ इमामबाड़ा कंपाउंड के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीपी लखनऊ के आदेश पर एसीपी हजरतगंज द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में आवेग मेहरोत्रा और राजेश टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Edited by hari bhan yadav