लखनऊ, 23 मार्च 2025 – समाजवादी पार्टी, लखनऊ जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय, लाजपत राय भवन, कैसरबाग में भव्य रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौलाना सूफियान निजामी साहब ने रोजा इफ्तार के बाद नमाज अदा कराई।
रोजा इफ्तार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, सांसद आर.के. चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा इकबाल कादरी प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त', जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फिदा हुसैन अंसारी, प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के नेता शकील नदवी, पूर्व विधायक गोमती यादव, प्रो. रमेश दीक्षित, राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरूल हसन चाँद, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा, और कई अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिला सभा, यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा, अल्पसंख्यक सभा समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का संदेश दिया।
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित इस इफ्तार कार्यक्रम को पार्टी के मजबूत संगठन और सामुदायिक समरसता की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।
Edited by Hari Bhan Yadav