शाहजहाँपुर : एसएस कॉलेज की पूर्व छात्रा वंशिका शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ौदा ग्रामीण बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज में उत्साह और खुशी का माहौल है।
वंशिका, जिन्होंने वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) विभाग से पढ़ाई पूरी की थी, ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह सफलता प्राप्त की है। कॉलेज के प्राचार्य और वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
कॉलेज प्रशासन ने वंशिका की सफलता को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि वे भी इसी तरह मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
Edited by - hari bhan yadav