लखनऊ – उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़े हवाला गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसे एक दरोगा का बेटा संचालित कर रहा था। यह गैंग सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।
ऐसे करता था गैंग शिकार
गैंग के सदस्य इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महंगी गाड़ियों, लग्जरी पार्टियों और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल की तस्वीरें पोस्ट कर अमीर और बिजनेसमैन वर्ग के लोगों को आकर्षित करते थे।
शिकार को हवाला के जरिए काले धन को सफेद करने का लालच दिया जाता था। जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता, तो उसे एक स्थान पर बुलाकर बंधक बना लिया जाता और फिरौती मांगी जाती थी।
पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। मामले में विस्तृत जांच जारी है, और जल्द ही अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव है।
Edited by Hari Bhan Yadav