लखनऊ, 25 मार्च 2025 – इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा, लखनऊ में मंगलवार को प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री बृजेश पाठक ने की।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने प्रदेशभर से आए रेडक्रॉस के चेयरमैन, सचिवों और लखनऊ रेडक्रॉस भवन में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को चिकनपॉक्स संक्रमण की रोकथाम और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक औषधि प्रदान की।
बैठक में डॉ. हिमाबिंदु नायक (महासचिव), अखिलेंद्र शाही (उपसभापति), अरुण सिंह (कोषाध्यक्ष) और शफीक जमा खान (विधिक सलाहकार) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
- हरिभान यादव