Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 March, 2025

डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में कार्रवाई तेज, निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश समेत 15 अधिकारी दोषी

लखनऊ : डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में दोषी पाए गए 15 अधिकारियों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई हो सकती है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट में इन सभी अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई है। इस मामले में पहले ही आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया जा चुका है, और अब अन्य दोषियों पर भी गाज गिरने के आसार हैं.

सीएम योगी के आदेश के बाद जांच पूरी -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस घोटाले की जांच कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सरोजिनी नगर सब-रजिस्टार ऑफिस में तैनात कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है.

इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई -

जांच में तत्कालीन एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह और एसडीएम संतोष कुमार सिंह दोषी पाए गए हैं। इनके अलावा शंभू शरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, चार तत्कालीन तहसीलदार विजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह और मनीष त्रिपाठी को भी दोषी माना गया है.

तत्कालीन नायब तहसीलदार कविता ठाकुर, लेखपाल हरिश्चंद्र और ज्ञान प्रकाश, कानूनगो राधेश्याम, जितेंद्र सिंह और नैंसी शुक्ला पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है.

भू-माफियाओं पर भी कसेगा शिकंजा -

घोटाले में शामिल भू-माफियाओं पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सरकार ने घोटाले की पूरी रकम की वसूली का निर्देश दिया है.

जल्द होगी विभागीय कार्रवाई -

राजस्व परिषद के अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। जल्द ही इस मामले में कड़े कदम उठाए जाने की संभावना है.