लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को अपना दल (कमेरावादी) ने प्रदर्शन किया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन स्थल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां से अटल चौक तक मार्च निकालने की योजना बनाई।
दलित सांसद के घर पर हमले का विरोध
यह प्रदर्शन करणी सेना द्वारा किए गए उस हमले के खिलाफ था, जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ और हिंसा की गई थी। करणी सेना ने सपा सांसद के राणा सांगा पर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर यह हमला किया था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस प्रशासन ने पल्लवी पटेल समेत सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
नारेबाजी और मांगें
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "करणी सेना को बैन करो", "दोषियों पर रासुका लगाओ" और "दलितों पर अत्याचार बंद करो" जैसे नारे लगाए। पल्लवी पटेल ने इस हमले को दलितों के खिलाफ हिंसा बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस घटनाक्रम के बाद लखनऊ में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
Edited by, Haribhan Yadav