लखनऊ -
लखनऊ कमिश्नरेट की आशियाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। रमाबाई स्थल पर हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शैलेन्द्र त्रिवेदी और अर्पित वर्मा नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों पर शालिनी सिंह नाम की महिला ने चैन लूट का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। इस सफलता से पुलिस ने इलाके में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।
Edited by - Hari Bhan Yadav