Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

24 March, 2025

लखनऊ महिला हत्याकांड : सरकार सख्त, सभी ऑटो-ई-रिक्शा ड्राइवरों का होगा वेरिफिकेशन

Lucknow -

लखनऊ में महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। जिन चालकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं या जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उनके खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई होगी।

रविवार शाम कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से महिला को अगवा कर उसकी हत्या की घटना को रोका जा सकता था, लेकिन पुलिस सतर्क नहीं थी और ऑटो-ई-रिक्शा चालकों पर नजर नहीं रखी गई।

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 75 जिलों के एसपी और डीएम को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिया कि लखनऊ जैसी घटना प्रदेश में कहीं भी दोबारा नहीं होनी चाहिए।


Edited by : Hari Bhan Yadav