सीतापुर : प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के कारण, राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह दिवस 29 मार्च 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार, सीतापुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि 24 मार्च 1882 को रॉबर्ट कॉक ने टीबी के जीवाणु की खोज की थी, जिससे टीबी के उपचार में महत्वपूर्ण प्रगति हुई। भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनपद में 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान चलाया गया ।
इस अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराई गई, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, कुपोषित, मधुमेह रोगी, धूम्रपान व नशा करने वाले, तथा एचआईवी ग्रसित लोग शामिल थे। इस अभियान में जनपद की कुल 53,04,008 की जनसंख्या में से 8,85,700 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 4,794 नए टीबी मरीज पाए गए, जिनका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है ।
सरकार द्वारा संचालित निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को उपचार अवधि में प्रति माह 1,000 रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान 17,737 मरीजों को 6.16 करोड़ रुपये वितरित किए गए ।
जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. मनोज कुमार देशमणि ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में 26 पंचायतों ने आवेदन किया था, जिनमें से 22 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गईं। इनमें से दो पंचायतें, पीतपुर और उमरिया खानपुर, पहले भी टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने इन पंचायतों को गांधी जी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी द्वारा 20 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित कर मरीजों को गोद लेने की योजना का शुभारंभ किया गया। जनपद में कुल 127 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी, हाजी फिरदौस अख्तर मेमोरियल पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी एवं जिला ईंट उद्योग समिति को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों और निजी संस्थाओं को टीबी उन्मूलन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया तथा अन्य संस्थाओं से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपील की ।
Edited by Hari bhan Yadav