Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

29 March, 2025

राजकीय बाल प्रक्षीय गृह में बीमार बच्चों से मिले सपा नेता, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


लखनऊ, 29 मार्च 2025 – लखनऊ के राजकीय बाल प्रक्षीय गृह निर्वाण रिहैब सेंटर में गंभीर रूप से बीमार हुए बच्चों का हालचाल जानने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लोकबंधु राजनारायण अस्पताल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लखनऊ मध्य के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने किया। उनके साथ समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरद यादव और समाजवादी पार्टी लखनऊ नगर के सचिव प्रवेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

सरकारी लापरवाही से मौत के आरोप

विधायक रविदास मेहरोत्रा ने राज्य सरकार और अनाथालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खराब भोजन के कारण बच्चों को डायरिया हो गया और समय पर इलाज न मिलने से पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि 26 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने इसे भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की।

बीमार बच्चों को बांटे फल

प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात कर उन्हें फल वितरित किए और उनके इलाज की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी और डॉक्टर भी मौजूद रहे।

Edited by Hari Bhan Yadav