Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

30 March, 2025

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: पहली बार महिला अध्यक्ष, ABVP की मैथिली मृणालिनी ने रचा इतिहास


पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में इस बार कई ऐतिहासिक पहलू देखने को मिले। पहली बार किसी महिला ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी प्रभावशाली भाषा शैली और बेहतरीन भाषण कला ने चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मजबूत स्थिति में ला दिया था।

महिलाओं का दबदबा

सेंट्रल पैनल के पांच में से तीन पदों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जो इस चुनाव में महिला नेतृत्व की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

NSUI का शानदार प्रदर्शन

कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने भी शानदार प्रदर्शन किया और संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। वहीं, अध्यक्ष पद के लिए NSUI के उम्मीदवार उपविजेता रहे।

निर्दलीयों की दमदार मौजूदगी

उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय धीरज कुमार और महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने जीत दर्ज कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

सत्तारूढ़ दल की गैरमौजूदगी और जन सुराज की रणनीति हुई फेल

इस बार का चुनाव इसलिए भी खास रहा क्योंकि सत्तारूढ़ जदयू की छात्र इकाई ने चुनावी मैदान से दूरी बना ली थी। दूसरी ओर, प्रशांत किशोर की जन सुराज की रणनीति इस चुनाव में असफल रही। सेंट्रल पैनल के सभी चार पदों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अध्यक्ष पद के लिए जन सुराज के घोषित उम्मीदवार ने पहले ही नामांकन वापस ले लिया, जिससे उनकी रणनीति सवालों के घेरे में आ गई। अंततः जन सुराज ने मजबूरी में NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को समर्थन दिया, लेकिन यह समर्थन भी जीत नहीं दिला सका।

छात्र राजद का खराब प्रदर्शन

इस चुनाव में छात्र राजद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और सेंट्रल पैनल के किसी भी पद पर उसे सफलता नहीं मिली।

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में इस बार महिला नेतृत्व, निर्दलीय उम्मीदवारों की मजबूती और विभिन्न छात्र संगठनों की बदलती रणनीतियों ने नया राजनीतिक परिदृश्य प्रस्तुत किया।

Edited by Hari Bhan Yadav