Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

31 March, 2025

एसटीएफ ने लूट गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन को किया गिरफ्तार


लखनऊ : लखनऊ की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने विकास नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह और गौरव मिश्रा के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने इनके पास से लूटे गए 50 हजार रुपये, एक लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं।

यह गिरफ्तारी लखनऊ के भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र परिसर के सामने, विकास नगर थाना क्षेत्र में की गई। एसटीएफ अब आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

 Edited by Hari Bhan Yadav