जनपद प्रयागराज के प्रतापपुर से विधायक विजमा यादव ने अपने पति पूर्व विधायक स्वर्गीय जवाहर यादव के हत्या में आरोपी उदयभान करवरिया की रिहाई को लेकर सवाल किए हैं ।
उन्होंने कहा, 'मेरे पति विधायक थे. उनके साथ 3 लोगों की हत्या हुई. दिनदहाड़े AK 47 चलाने वालों को बरी किया गया. कल हमारी भी हत्या हो सकती है.'
विजमा यादव सदन में भाबुक होकर अपने पति के हत्या का विवरण दिया,
13 अगस्त 1996 को जवाहर यादव अपने सहयोगियों के साथ एक कार में यात्रा कर रहे थे, जब हमलावरों के एक ग्रुप ने प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में वाहन को रोक लिया और एके -47 से उन पर अंधाधुंध फायरिंग की ।
झूंसी विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन सपा विधायक जवाहर यादव, उनके ड्राइवर गुलाब यादव सहित दो अन्य लोग हमले में मारे गए थे। प्रयागराज में यह पहला मौका था जब किसी हत्या के मामले में एके-47 का इस्तेमाल किया गया ।
उदयभान की समय से पहले रिहाई पर जवाहर यादव की पत्नी और चार बार की विधायक विजमा यादव ने आज सदन में अपनी पीड़ा व्यक्त की स्वयं की हत्या की आशंका जताई ।