लखनऊ/सीतापुर : ग्राम जरावन जिला सीतापुर तहसील महमूदाबाद के लगभग 300 ग्रामवासी बारिश के पानी से पीड़ित हैं । ग्राम प्रधान कल्याणी देवी और विधायक ज्ञान तिवारी परेशान जनता की कोई सुध नहीं ले रहे हैं ।
सरकार के दावों की पोल खुल चुकी है । योगी सरकार बरसात में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सख्त हिदायत दे रखी है लेकिन सीतापुर के रामपुर मथुरा क्षेत्र में जनता की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं ।
जनता का कहना है कि "झूठी कसमें नेता लोग खाए प्रधान लोग पर कोई काम नहीं किया गांव में पूरे मोहल्ले में पानी बारिश का भरता है और बहुत से लोग बीमार पढ़े हुए हैं" ।