लखनऊ : चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता चौराहे पर लगने वाली अवैध डग्गामार बसों की शिकायत अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ के संयुक्त सचिव देवकीनंदन पांडे ने वीडियो बनाकर की है।
उनका कहना है कि इसके पहले भी कई बार मैंने थाना स्थानीय स्तर पर इंस्पेक्टर तथा एसीपी से शिकायत करने के बावजूद स्थिति बद से बदतर है।
संयुक्त सचिव देवकीनंदन पांडे ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस की मिली भगत से लगातार वाहन कमता चौराहे पर खड़े होते हैं और भरे जाते हैं जिससे आम जनमानस को समस्या होती है पास में ही हाई कोर्ट है तो तमाम अधिवक्ताओं को भी जाम में फंसना पड़ता है।
उन्होंने इस मनमाने रवैए तथा स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की शिकायत समस्त उच्चाधिकारियों तथा शासन स्तर पर करने की बात कही है।