![]() |
लखनऊ :
सशस्त्र बल अधिकरण, क्षेत्रीय न्यायपीठ, लखनऊ में 75वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्र माननीय वॉइस एडमिरल ए आर कार्वे (पी वी एस एम, ए वी एस एम), सदस्य प्रशासनिक, लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित कुमार, प्रभारी निबंधक श्री सचिंद्र पाल सिंह, उप निबंधक मेजर तेजस वागचौडे, अफसर इंचार्ज लीगल सेल, डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा अटल प्रभारी लिटिगेशन, सीनियर सेंट्रल गवर्नमेंट स्टैंडिंग काउंसिल श्री अरुण कुमार साहू महामंत्री, ए एफ टी बार एसोसिएशन के सदस्य एवं पीठ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से कोविड पैंडेमिक के पूरे प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए संपन्न हुआ ।
![]() |
माननीय वाइस एडमिरल ए आर कार्वे (पी वी एस एम, ए वी एस एम), सदस्य प्रशासनिक ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कर उत्तर प्रदेश पुलिस की टुकड़ी द्वारा उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में दिए गए 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया ।
- प्रेस विज्ञप्ति