लखनऊ :
एडोलसेंट हेल्थ एकडेमी लखनऊ, युवाओं की दुनिया, राष्ट्रीय सेवा योजना व केंदीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी के विरुद्ध एक मुहीम की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य आम जन-मानस को कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लड़कर उसका सामना करना है। इस मुहीम को साकार करने के लिये स्वयंसेवकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को महाउदय सोसाइटी, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इस जागरूकता अभियान में महाउदय सोसाइटी लखनऊ, युवाओं की दुनिया, वरदान इंटरनेशनल एकडेमी व चाइल्डलाइन लखनऊ की मुख्य सहभागिता रहेगी। इन संस्थाओं के लगभग 60 स्वयंसेवकों व सोशलवर्करों ने इस मुहीम में प्रतिभाग किया। सभी ने संकल्प लिया कि कोरोना की तीसरी लहर से आम जनमानस का भरपूर सहयोग करेंगें, जिससे तीसरी लहर लोगों को अधिक प्रभावित न कर सकें ।
इस मुहीम में लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जायेगा जैसे- पोस्टर के माध्यम से, डोर टू डोर, कोविड गाइड लाइन का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा । यदि किसी भी व्यक्ति को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा तो उसकी मदद के लिये ऑनलाइन, व्हाटसप्प ग्रुप के माध्यम, डॉक्टरों की परामर्श देकर उनका इलाज करना सुनिश्चित किया गया । एडोलसेंट हेल्थ एकडेमी के डॉ मिर्ज़ा वकार बेग ने कोरोना की दूसरी लहर से लोगों पर किस तरह प्रभाव पड़ा है उस पर प्रकाश डालते हुए बताया की एम्बुलेंस की कमी होने से लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा । डॉ. पियाली भट्टाचार्या ने बताया की लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिये पांच उपयोगी सामग्री को घर पर व साथ में रखने व इस्तेमाल करने के लिये आम जनमानस को जागरूक कर इस मुहीम को सकारात्मक रूप दे सकते हैं ।
राष्ट्रीय सेवा योजना से अंशुमालि शर्मा ने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को कहा की सभी कोरोना टीकाकरण के दोनों डोज लेकर ही सुरक्षा के साथ जन जागरूकता कर लोगों को तीसरी लहर का सामना करने में उनकीं हर संभव मदद करें । पूर्व बाल कल्याण समिति लखनऊ की सदस्य डॉ. संगीता शर्मा कहा कि किशोर व युवजन के साथ काम करने व प्रशिक्षण कराने से उनके स्वयं के मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृंढ बनाया जा सकेगा । वे अवसाद से बच सकेंगे । महाउदय सोसाइटी की डॉ. आरिफा शौकत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की सोशलवर्कर तीसरी लहर में एक ब्रिज का कार्य करेंगे जिनको महा उदय सोसाइटी द्वारा स्वयं सेवकों को जमीनी स्तर पर इस मुहीम को सफल बनाने के लिये युवाओं को प्रशिक्षण देने की बात कही । डॉ. निर्मला जोशी ने कहा तीसरी लहर में जो व्यक्ति प्रभावित होगा अगर अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो पा रहा तो उसकी मदद सभी डॉ. ऑनलाइन वेब के मध्याम या व्हाटसप्प के जरिये किया जायेगा।
युवाओं की दुनिया के अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजीत कुशवाहा ने इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही युवाओं से अपील की कि सभी साथी कोरोना महामारी की तिसरी लहर से लड़ने हेतु सभी शहरी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को जागरूक करें और जो भी कोरोना से संक्रमित हो जाये या उसमे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखें तो उस व्यक्ति की हर संभव मदद करें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टीम के साथ अपनी बात को साझा करें जिससे उस व्यक्ति को कोरोना महामारी की चपेट से बचाया जा सके| अजीत कुशवाहा इस अभियान के लिए मिशन निदेशक चुना गया, वरदान इंटर नेशनल एकडेमी की प्रचार्या ऋचा खन्ना ने अभियान के लिये सकारात्मक रूप देते हुए कहा की समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूल / कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर कोरोना से बचाव के लिये उपयोगी सामग्री को चस्पा करे साथ ही स्कूल प्रशासन से इस मुहिम से जुड़ने की अपील करे । चाइल्डलाइन लखनऊ वर्षा शर्मा ने चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया व नवीन कुमार ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये उसी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, वरिष्ट लोग आशा, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से लोगों को जागरूक करे । केंद्र समन्वयक कृष्णा प्रताप शर्मा ने बच्चों के लेकर विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये जिनका उत्तर उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पवन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर मुहिम में युवाओं की दुनिया से अमरेन्द्र कुमार , राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता शुभम मिश्रा , राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय से आशुतोष सिंह, चाइल्डलाइन लखनऊ से टीम सदस्य, वर्षा शर्मा, विजय पाठक ,अनीता त्रिपाठी ,नेहा, नवीन कुमार ,ऋचा सिंह व हम से गौरी शर्मा, व आलमबाग बस टर्मिनल से केंद्र समन्वयक कृष्णा प्रताप शर्मा , तृप्ति गोस्वामी, अभिषेक मिश्रा, शिवम वर्मा, पारुल कुमार, सरिता विश्वकर्मा, ललित यादव, संजना, ट्विंकल सिंह,ज्योत्स्ना मिश्रा, अभयदीप, तनु आदि उपस्थित रहें ।
(प्रेस विज्ञप्ति)