लखनऊ : भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी सरकार के एक फैंसले केे एक फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं । उन्होंने उन्नाव के बहुचर्चित विकास दुबे कांड (बिकरू कांड) में जेल में निरुद्ध खुशी दुबे की पैरवी की है ।
गौरतलब है कि खुशी दुबे जो कि विकास दुबे के रिश्तेदार और सहयोगी की नव विवाहिता थी उसे भी पिछले साल जेल में डाल दिया गया था और इस समय वो बहुत बीमार है । बीमारी की अवस्था में उसे जेल में रखना अमानवीय है ।
खुशी के स्वास्थ को देखते हुए उसे मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया है लेकिन अभी उसपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है अतः उसे रिहा किया जाना चाहिए ।