लखनऊ/अम्बेडकरनगर : बहुजन समाज पार्टी ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए आज अपने विधानमंडल दल के नेता और कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा और अकबरपुर के विधायक राम अचल राजभर को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है ।
लालजी वर्मा और राम अचल राजभर कई बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं । ये दोनों नेता अम्बेडकर नगर जिले से आते हैं जिस जिले का निर्माण बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया था और वहाँ से सांसद भी रहीं थीं । इन दोनों विधायकों पर पार्टी आलाकमान की ओर से आरोप लगाया गया है कि ये पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और पिछले चुनावों में अन्य दलों के प्रत्याशियों की मदद करते रहे हैं । अब बसपा की ओर से विधानमंडल दल का नेता मुबारकपुर आज़मगढ़ से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नियुक्त किया गया है ।
बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से एक पत्र जारी करके यह घोषणा की गई है । यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है ।
अब सभी बड़े दल इन कद्दावर नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं । समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता इन्हें अपने दल में शामिल कराने का दावा कर रहे हैं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लालजी वर्मा और रामअचल राजभर किसके साथ जाते हैं । यह बात गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर में इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की खींच तान तेज रफ्तार में है और ये दोनों नेता जिस दल के साथ जाएंगे उसका जिला पंचायत अध्यक्ष बनना लगभग तय है ।
सूत्रों के हवाले से बसपा से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर और है कि अम्बेडकर नगर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय भी जल्द ही बसपा का दामन छोड़ सकते हैं । राकेश पांडेय के पुत्र रितेश पांडेय बसपा से वर्तमान में अम्बेडकनगर के सांसद हैं ।
-हरिभान यादव, लखनऊ