Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

03 June, 2021

खाने वाले तेल में लगी आग, 2014 से अब तक 300% हो गया महंगा !



नई दिल्ली : भारत में सरसों के तेल के कारोबार का लगभग 40% हिस्सा अकेले अडानी ग्रुप का है और गौतम अदानी को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका मोदी सरकार की है । केवल एक आदमी (गौतम अडानी) को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार पूरे देश के उपभोक्ताओं को सरसों के तेल के लिए तरसा रही है । सरसों के तेल के दाम में बढ़ोतरी कृत्रिम है और इसका पूरा फायदा अकेले गौतम अडानी ले रहे हैंं।
 
             पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरसों के उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है । अतः अतिरिक्त उत्पादन का फायदा देश के उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए , लेकिन मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण और केवल एक आदमी (गौतम अडानी) को फायदा पहुंचाने के चक्कर में पूरे देश के उपभोक्ताओं को परेशान करके रख दिया है ।

            नरेंद्र मोदी लोगों को बांटने और नफरत फैलाने वाली राजनीति करके सत्ता में आए हैं । इसी का खामियाजा जनता महंगाई , गरीबी, कुपोषण ,बेरोजगारी , दवाओं का अभाव आदि के रूप में भुगत रही है ।

              ऐसा न होता तो कोई भी सरकार जनता के मुख्य मुद्दों को नजरअंदाज नहीं कर सकती । जनता के मुख्य मुद्दे तो रोजगार, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ देश के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है , जिसमें कि मोदी सरकार पूरी तरीके से नाकाम रही है ।


- अश्वनी कुमार यादव (शोध छात्र)
 जय किसान आंदोलन, जौनपुर