पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरसों के उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है । अतः अतिरिक्त उत्पादन का फायदा देश के उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए , लेकिन मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण और केवल एक आदमी (गौतम अडानी) को फायदा पहुंचाने के चक्कर में पूरे देश के उपभोक्ताओं को परेशान करके रख दिया है ।
नरेंद्र मोदी लोगों को बांटने और नफरत फैलाने वाली राजनीति करके सत्ता में आए हैं । इसी का खामियाजा जनता महंगाई , गरीबी, कुपोषण ,बेरोजगारी , दवाओं का अभाव आदि के रूप में भुगत रही है ।
ऐसा न होता तो कोई भी सरकार जनता के मुख्य मुद्दों को नजरअंदाज नहीं कर सकती । जनता के मुख्य मुद्दे तो रोजगार, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और अच्छी शिक्षा व्यवस्था के साथ देश के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना है , जिसमें कि मोदी सरकार पूरी तरीके से नाकाम रही है ।
- अश्वनी कुमार यादव (शोध छात्र)
जय किसान आंदोलन, जौनपुर