Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

10 June, 2021

"मेरा गांव-स्वच्छ गांव" अभियान के तहत प्रत्येक राजस्व गांवो में कच्चे व पक्के गड्ढो के निर्माण को चलेगा अभियान


अयोध्या :  मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिले के तारुन व बीकापुर ब्लाक के प्रत्येक राजस्व गांवो में दो दिवसीय "मेरा गांव - स्वच्छ गांव" अभियान चलाकर प्रत्येक राजस्व गांवो में ठोस अपशिष्ट हेतु पक्के एवं कच्चे गड्ढों का निर्माण कराया जायेगा । आदेश के क्रम में खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को दोनों ब्लाकों में समस्त सचिवों के साथ बैठक कर जैव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कच्चा गड्ढा एवं पक्का गड्ढा, वर्मी कंपोस्टिंग पेट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा के निर्माण कराये जाने के बारे में जानकारी दी । गुरुवार से दोनो विकास खंडों में एक साथ अभियान चलाकर प्रत्येक राजस्व गांव में ठोस अपशिष्ट हेतु पक्के एवं कच्चे गड्ढों का निर्माण कराया जायेगा । बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने की । जिसमें मुख्य रुप से जिला समन्वयक अविरल पाठक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तारुन, दोनों ही विकास खंडों के खंड प्रेरक उपस्थित रहे ।

बीकापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत सोनवर्षा माफी में चल रहे कोविड टीकाकरण का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय तक ग्राम पंचायत में 28 लाभार्थियों को टीकाकरण किया जा चुका था ।

 - (राम जनम, फैजाबाद)