Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 May, 2021

ब्रेकिंग : बरेली में पुलिस ने को जुल्म की इंतेहा, युवक के ठोका कील

 


बरेली :  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मास्क न लगाने पर यूपी पुलिस ने युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी । अंग्रेज़ो के दौर में भी पुलिस शायद इतनी क्रूर नही थी जितनी आज के दौर में हो गई है ।


उरई में सब्ज़ी बेचने वाले की पीट-पीटकर हत्या करने वाली पुलिस का चेहरा दिन व दिन बेहद क्रूर होता जा रहा है ।


जब तक ज़ालिम पुलिस वाले पुलिस में बने रहेंगे तब तक जनता पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस करने की जगह खौफ़ खाती रहेगा ।

जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो इंसाफ के लिए कहाँ जाएं.?

 Via सोशल मीडिया