लखनऊ : यूपी में एस्मा एक्ट लागू किया गया । अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक, मनरेगा कर्मियों के प्रदर्शन के मद्देनजर एस्मा लगा । पूरे प्रदेश के समस्त मनरेगा कर्मियों ने सरकार को दिया था 10 सूत्रीय ज्ञापन मांगे न माने जाने के उपरांत 20 मई से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जायेंगे मनरेगा कर्मी । आनन फानन में 19 मई शाम छः बजे शाम को प्रदेश के मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के सभी मांगों पर सहमति जताई एक सप्ताह का समय मांगा आला अधिकारियों ने ।
समय समाप्त होने पर 45000 मनरेगा कर्मियों ने ट्विटर के माध्यम से सरकार व आला अधिकारियों को किया आगाह उसी के मद्देनजर सरकार ने छ: माह के लिए एस्मा एक्ट लागू किया । समय व्यतीत हो जाने से डरी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लगाया एस्मा कानून ।
(साभार)