Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 May, 2021

आजादी से लेकर इन्दिरा सरकार तक जो भारतीय राजनीति के फलक पर चमकते रहे ।

 


श्री चंद्रजीत यादव का जन्म 1 जनवरी 1930 को ग्राम सरूपहा जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम ईश्वरी प्रसाद यादव और माता का नाम श्रीमती गुजराती देवी था । उनका विवाह श्रीमती आशा यादव से 1949 में हुआ था । आपने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1953 में उच्च शिक्षा प्राप्त की व 1954 में आज़मगढ़ में वकालत प्रारम्भ की । आप मुबारकपुर आजमगढ़ से 1947 में विधायक चुने गये तत्कालीन समय में 27 वर्ष के सबसे कम उम्र के भारतीय विधायक निर्वाचित हुये थे । 1962 में पुनः कम्युनिस्ट पार्टी से विधायक चुने गये । 1967 में वे कम्युनिस्ट पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गये । सन1967 में पहली बार आजमगढ़ से कांग्रेस पार्टी द्वारा सांसद निर्वाचित हुये । आप कुल चार बार लोकसभा आजमगढ़ से सांसद हुये । 25 मई, 2007 को दिल्ली में देहावसान हुआ व 27 मई, 2007 को आज़मगढ़ में दाह संस्कार सम्पन हुआ ।

चंद्रजीत यादव भारतीय राजनीतिज्ञ थे,  वह 1967, 1971 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में, जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और 1991 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में आज़मगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए । 

वह इंदिरा गांधी मंत्रालय में केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री थे । वह कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित थे । उन्हें समाजवाद और संविधान के निर्देशक सिद्धांतों पर पूरा भरोसा था । वे एक कट्टरपंथी युवा राजनेता थे । अपनी युवावस्था के दिनों में, बलिराम यादव राजनीतिक सक्रियता में उनके साथियों में से एक थे, जो एक कम्युनिस्ट लेखक, नाटककार और कवि थे । भारत - रूस संधि व बांग्लादेश के निर्माण में महती भूमिका रही ।