Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

19 May, 2021

बीते 3 दिन में यूपी के 2 वीर जवानों के शहीद होने की खबर


लखनऊ : बीएसएफ के जवान रामप्रवेश यादव पुत्र दीनानाथ यादव जो जमानिया विधान सभा के ग्राम बहादुरपुर के निवासी थे । अपने जान कि बाजी लगाकर देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए ।

भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और बच्चों को इस दुख़ की घड़ी में साहस व हिम्मत प्रदान करे । 


शहीद अवधेश कुमार यादव

रायबरेली जिले का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद हो गया, शहीद अवधेश कुमार यादव, ग्राम पूरे बनियानी मजरे सराय दिलावर मुराई का बाग डलमऊ जिला रायबरेली यूपी के निवासी थे । 

ईश्वर परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।

- राकेश यादव, लखनऊ ।