Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

19 May, 2021

योगी सरकार पांचवे विधायक और दूसरे राज्यमंत्री की कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु



  लखनऊ/दिल्ली :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर चरथावल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया । वे करीब 20 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे । मंगलवार की रात करीब दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । पीएम मोदी व मुख्यमंत्री सीएम योगी ने उनके निधन पर शोक जताया है । प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मेदांता अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश त्रेहान से बात कर कश्यप के निधन की पुष्टि की ।

इससे पहले औरैया के विधायक रमेश दिवाकर, बरेली से केसर सिंह, लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्‍तव और सलोन रायबरेली के एमएल दल बहादुर कोरी का भी निधन कोरोना के चलते हो चुका है । विजय कश्‍यप 29 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे और तभी से अस्पताल में एडमिट थे । उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसकों और करीबियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है । यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि विजय कश्‍यप का निधन समाज व राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है ।