लखनऊ : माल मलिहाबाद ब्लॉक के ग्राम आठ गढ़ी सौरा से नवनिर्वाचित प्रधान लाल बहादुर सविता जी (जिला सचिव सपा लखनऊ) पर विरोधी भाजपाई ने राह चलते हमला कर दिया गया । जिसमे उनके दोनों पुत्र गंभीर रूप चोटिल हो गए । जिसके बाद पुलिस ने सत्ताधारियों के दवाब में मामले में लीपापोती करने । जब हमे जानकारी मिली तो हमने वहा पहुँचकर जिला प्रशासन एवँ पुलिस को चेताया कि यदि हमलावरों की गिरफ्तारी नही हुई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे । इसमें मुख्य रूप से श्री अरुण कुमार बंकी, श्री अरुण शर्मा, श्री जय सिंह वर्मा, श्री अभिषेक नंदवंशी रहे ।
- सतीश शर्मा समर (प्रदेश सचिव सपा युवजन सभा ऊ. प्र.)