Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

09 April, 2025

देर रात खुली दुकानें बनीं अड्डा, नियमों की उड़ रही धज्जियाँ


लखनऊ (बर्लिंगटन चौराहा): शहर के प्रमुख इलाकों में शुमार बर्लिंगटन चौराहे के समीप देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों ने अव्यवस्था को जन्म दे दिया है। विशेष रूप से न्यू ज्वाला लॉज के पास बनी बिल्डिंग के सामने अवैध रूप से सड़क पर दुकानें चलाई जा रही हैं, जिससे आम राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रात के समय इन दुकानों के बाहर युवक-युवतियों का जमावड़ा आम बात हो गई है। नशे की हालत में चाय की चुस्की लेते ये युवा न सिर्फ कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि आसपास के माहौल को भी प्रभावित कर रहे हैं।

दुकानदार न सिर्फ दुकान के दायरे में बल्कि सड़क तक कुर्सियाँ लगाकर ग्राहकों को बैठाते हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे वाहन भी अनियंत्रित तरीके से खड़े किए जाते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है।

स्थानीय लोगों ने इस स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की है, लेकिन प्रशासन अब तक पूरी तरह से शांत नजर आ रहा है। सवाल ये उठता है कि क्या शहर की सड़कों पर कानून का राज बचेगा या ऐसे ही अव्यवस्था का अड्डा बनता रहेगा?


Edited by Hari Bhan Yadav