लखनऊ : अयोध्या जनपद के कद्दावर नेता और समाजवादी आंदोलन के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले डॉक्टर एम पी यादव को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार जताया और धन्यवाद देते हुए कहा कि "मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने पद जिम्मेदारी का निर्वहन करूँगा ।" डॉक्टर महेंद्र प्रताप यादव ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो सदैव जानता की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।
गौरतलब है कि डॉ0 एम पी यादव पेशे से चिकित्सक हैं लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो शरीर की बीमारियों के साथ साथ समाज में फैली बीमारियों को भी ठीक करना चाहते हैं इसलिए राजनीति में आए ।
उनके आदर्शों में बाबू मित्रसेन यादव, कामरेड राजबली यादव और नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं, डॉ0 एम पी यादव का कहना है कि वो इन महान नेताओं के बताए मार्ग पर सदैव चलते हुए समाज और देश की भलाई करते रहेंगे ।