Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

26 January, 2022

"वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें" इस क्षेत्र की जानता का अनोखा विरोध

 


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चल रहे सियासी पारे के बीच जनता ने एक अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया है । खबर के मुताबिक, जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर अब सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है ।


ऐसा मामला गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां के लोगों ने कॉलोनी की मुख्य सड़क के सामने बैनर लगाकर चुनाव कब रिकॉर्ड करने की बात कह दी है । इसमें साफ शब्दों में लिखा है कि कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा ना करें ।

कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि साल 2016 सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी । जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसका टेंडर निकाला था । सड़क को फिर से बनाने का काम शुरू किया गया। लेकिन बीच में ही इस काम को रोक दिया गया ।


अभी तक ही काम पूरा नहीं हो पाया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह लोग विभागों के चक्कर काटते थक चुके हैं । कभी पीडब्ल्यूडी, तो कभी नगर पालिका, कभी विधायक तो कभी भाजपा कार्यालय, लेकिन सड़क आज भी जर्जर हाल में है ।


इस मामले में जिलाधिकारी गाज़ीपुर मंगलाप्रसाद सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि नगरपालिका और पंचायत विभाग को सड़क नाली के निदान के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जिसके बाद जल्द ही उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों से अपील कि है वे मतदान बहिष्कार न करें।

(BhartiyeMedia.Live)