लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आप हर दिन और रोमांचक होता जा रहा है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसकी पुष्टि खुद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कर दी है ।
खबर के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे इसे पहले अखिलेश यादव ने भी इस बात के संकेत लखनऊ में ही दे डाले थे। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से ही सांसद है। दरअसल की आस लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव आजमगढ़ या गांव की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें उनकी पत्रक सीट से चुनावी दंगल में उतार दिया है ।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी बीते 30 साल से इस विधानसभा सीट से कभी भी चुनाव नहीं हारी है। करहल विधानसभा सीट पर सात बार समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है।आपको बता दें कि यादव बाहुल्य मैनपुरी जिले में सबसे ज्यादा यादवों की संख्या करहल में ही है। यहां पर कुल मतदाताओं में 40 फीसदी यादव आते हैं ।
अन्य मतदाताओं के बात करें तो ए’ससी 17 फीसदी, शाक्य 13 फीसदी, ठाकुर 9 फीसदी, ब्रा’ह्मण 7 फीसदी, अल्पसंख्यक 6 फीसदी और अन्य 8 फीसदी हैं। हर बार की तरह इस बार भी सपा जा’तीय समीकरण बैठाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है ।