Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

19 January, 2022

अखिलेश यादव भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ये असर पड़ेगा




लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बीते साल यह ऐलान किया गया था कि वह इस साल के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अब लग रहा है कि अखिलेश यादव अपना फैसला बदल सकते हैं।

खबर के मुताबिक, अखिलेश यादव पर पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में पार्टी के अंदर खाने सीटों पर भी विचार शुरू हो गया है। दरअसल हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर की सीट से चुनावी दंगल में उतारा गया है।

जिसके बाद ही पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है। बताया जाता है कि अखिलेश यादव के लिए आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र और मैनपुरी जिले की विधानसभा सीट पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक उन्होंने चुनाव लड़ने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले के गोपालपुर समाजवादी पार्टी के हिस्से में आती रही है। इस सीट पर यादव के बाद दलित समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है। इसलिए इस सीट पर सीधी टक्कर सपा और बसपा के बीच ही होती रही है। आपको बता दें कि कल बहुजन समाज पार्टी ने भी कल 10 राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।