Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

15 January, 2022

चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी पार्टी का नहीं होगा गठबंधन, ये है तकनीकी समस्या

 



लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ इस बार के छोटे दल हाथ मिला चुके हैं। इस कड़ी में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी कई बार कोशिश की थी कि समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन हो जाए। लेकिन अब उन्होंने यह साफ कर दिया है कि दोनों राजनीतिक दलों का गठबंधन नहीं होगा ।

इस मामले में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि बीते 6 महीनों से उनकी अखिलेश यादव के साथ काफी मुलाकाते हुई है। इस दौरान उनके बीच काफी सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन नहीं हुआ है ।

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण का कहना है कि चुनाव से पहले अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को द’लितों की जरूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में द’लित नेताओं को नहीं शामिल करना चाहते ।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 1 महीना 10 दिन के बाद उन्होंने बहुजन समाज के लोगों का अपमान किया है। मुझे यह उम्मीद थी कि वह बहुजन समाज के लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे। मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं आया ।

गौरतलब है कि बीते दिनों भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाक़ात के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश पश्चिमी उत्तरप्रदेश की कुछ सीटें चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को दे सकते हैं क्योंकि पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर द’लित निर्णायक भूमिका अदा करते हैं ।

(साभार : www.bhartiyemedia.live)