लखनऊ : मुजफ्फरनगर जनपद के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री हरेन्द्र मलिक तथा पूर्व विधायक श्री पंकज मलिक आज कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए आज कांग्रेस और बसपा के प्रमुख नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह कश्यप ने अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। श्री अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूती देने वालों का पूरा सम्मान होगा ।
गोवर्धन मथुरा के पूर्व प्रमुख श्री विनोद चौधरी तथा लखनऊ के कांग्रेस प्रवक्ता श्री अब्बास हैदर कांग्रेस छोड़कर आज समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए ।
बसपा छोड़कर मुजफ्फरनगर के पूर्व प्रत्याशी लोकसभा श्री जिल्ले हैदर तथा जनपद बलरामपुर के पूर्व विधायक श्री राम सागर अकेला ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
आज जलवंशीय मोर्चा में सम्मिलित पाटियों-राष्ट्रीय जलवंशीय क्रांति दल के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र निषाद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र साहनी, सर्वजन समता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेष कश्यप, अभय समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम निषाद, अखंड जलवंशीय सेना के अध्यक्ष श्री अजय कश्यप तथा एकलव्य सेना के उम्मेद सिंह कश्यप, कश्यप तुरैहा समिति के श्री रामेश्वर दयाल, केवट आर्मी के श्री बबलू बिन्द, जलवंशीय समिति के श्री जितेन्द्र निषाद, निषाद मल्लाह समिति के श्री शंकर निषाद, निषाद सेना के श्री मुकेश निषाद तथा आजमगढ़ सेवा संस्थान के श्री संजय निषाद ने भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की ।
समाजवादी पार्टी में शामिल सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि वे सन् 2022 के चुनावों में भाजपा को पराजित करने और समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाकर श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे ।
(प्रेस विज्ञप्ति)