Xpress News UP

निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्पित

Breaking News

29 October, 2021

गोसाईगंज के सजायाफ्ता भाजपा विधायक खब्बू तिवारी की बढ़ी मुस्किलें, लूट के पुराने मामले में कोर्ट ने किया तलब



जौनपुर/लखनऊ -

जनपद अयोध्या की 276 - गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के लिए मुस्किले बढ़ती जा रही हैं । अभी वो कुछ दिन पहले फर्जी अंकपत्र लगा कर एडमिशन लेने के पुराने मुकदमे में पांच साल की सज़ा काट हैं ।

 इस प्रकार फर्जी डिग्री लगाकर चुनाव लडने के कारण एमपी एमएलए कोर्ट ने इनको अयोग्य घोषित करते हुए 5 साल की सजा सुनाई अब एक पुराने मामले में जौनपुर  कोर्ट ने इनको तलब किया है ।

      ये मामला वर्ष 1997 में लूट का है जौनपुर के सिगरामऊ थाना अंतर्गत लूट के दौरान एक हत्या भी हुई थी । जिसमे इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को नामजद आरोपी बनाया गया था और गाड़ी के साथ सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया था ।

 गौरतलब यह है कि इसमें खब्बू तिवारी ने आज तक जमानत ही नहीं कराई और न ही किसी भी चुनावी हलफनामे में इसका कोई जिक्र भी किया । इस घटना की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि पूरी केस फाइल ही कोर्ट से लूट ली गई थी । जिसपर उच्च न्यायालय के आदेश पर फिर से केस खोला  गया है । इसी मामले में जौनपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने खब्बू तिवारी को 9 नवंबर 2021 को कोर्ट में तलब किया है । 

इसके अतिरिक्त खब्बू तिवारी के गृहजनपद बस्ती में उनके लाइसेंसी अस्त्र का लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा निरस्त करने के बाद भी अस्त्र को मालखाने में जमा न कराए जाने का मामला भी उनपर चल रहा है ।