![]() |
लखनऊ :
हॉस्पिटल के 6 गेटों में से एक ही गेट खुल रहा है !
बलरामपुर हॉस्पिटल के पहले गेट को पूरी तरीके बंद रखा गया है वही इमरजेंसी गेट नंबर 2 को मात्र नाम के ही लिए खोला गया । आए दिन अस्पताल प्रशासन गेट के बाहर लगी रहती है भारी भरकम भीड़ में धक्का खाते मरीज़ और उनके तीमारदार ।
बलरामपुर हॉस्पिटल के अधिकारियों को नही सोशल डिस्टेंसिंग की चिंता है न ही कोरोना की तीसरी लहर का डर । कोरोना के नाम पर केवल अतिरिक्त सख्ती बरतने वाला प्रशासन आखिर आम आदमी को होने वाली दिक्कतों और तकलीफों के बारे में क्यों नहीं सोचता ? यह यक्ष प्रश्न है ।
बलरामपुर हॉस्पिटल के इमरजेंसी गेट के बाहर रोड के दोनों तरफ बेतरतीब वाहनों के खड़े कर देने से घंटों जाम लगा रहता है । अस्पताल के आसपास की सड़के भी ठीक नहीं हैं ।