लखनऊ :
=======यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में बसपा भी यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी है । बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा के बाद अब बेटे कपिल मिश्रा में भी राजनीति में उतर आए हैं ।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा लगातार प्रबुद्ध सम्मेलन में सभा को संबोधित कर रहे हैं । सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने राजनीति में उतरते ही बड़ा ऐलान किया है । कपिल मिश्रा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है । उन्होने कहा यूपी चुनाव में बुआ को मुख्यमंत्री बनाना है। बता दें, कपिल मिश्रा ने कानपुर में रैली को संबोधित कर रहे थे ।
बता दें, BSP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के चौथे चरण का आज अंतिम दिन है। आज कानपुर और फतेहपुर में सम्मेलन आयोजित किया गया है । बता दें कि 1 सितम्बर से ये यात्रा शुरू हुई थी। बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का समापन 7 सितंबर को लखनऊ में होगा। समापन सम्मेलन में सभी 75 जिलों के सम्मेलनों के ब्राह्मण कोऑर्डिनेटर को भी बुलाया जा रहा है ।
(साभर)